शनिवार, 2 मई 2020

KOLU n DHINKU

 जनवरी २०१२  में पैदा हुयी कोलू और ढिंकु आठ 8 वर्ष की हो गयी है, दोनों का ही स्वाभाव एकदम अलग है।  ढिंकु अपने तक सीमित रहने वाली बिल्ली है न वो किसी से दोस्ती करती है और न ही किसी से दुश्मनी  मतलब  " न उधौ का लेना न माधव का देना " वाली कहावत चरितार्थ करती है।  रिज़र्व स्वाभाव वाली ढिंकु के सामने अगर किसी दूसरी बिल्ली का बच्चा रो भी रहा हो तो उसे बिलकुल फर्क नहीं पड़ता वो अपनी जिंदगी मेंकिसी भी प्रकार का तनाव नहीं लेना चाहती उसी जगह कोलू उतनी ही सामाजिक प्राणी है वो कुत्ते, बिल्ली सबसे दोस्ती रखती है ... .



बिल्लियां कभी भी खाने के लिए झगड़ा नहीं करती
वे इंतजार करती है भले ही खाना ख़त्म हो जाये। 
कोलू ढिंकु को दूध पीते  हुए देख रही है। 


मेरा नंबर कब आएगा पूछती हुयी कोलू










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें