मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

 नव संवत्सर पर मेरे घर में बिल्ली के नन्हे से बच्चे का प्रवेश


हम अपनी बेटी के साथ बाजार जा रहे थे जैसे ही घर के गेट के बाहर आए देखा एक नन्हा सा बच्चा बाइक के पास से निकल रहा हैं ये देखते ही हमने शुभ्रा से कहा कि बच्चा उठाओं पहले एक मिनट के लिए शुभ्रा झिझकी जब दुबारा हमने उसे उठाने के लिए कहा तो उसने बच्चा उठा लिया। अब मेरे सामने समस्या थी उसे दो कुत्तों और 8 बिल्लियों के साथ एडजस्ट कराने की। भोली - दृष्टा का दैत्याकार शरीर जो बड़ों - बड़ों को डराने के लिए काफी है उसे देखकर इस नन्ही सी जान की तो दम ही निकल जाएगी। ढिंकु - कोलू मेरी पालतू बिल्लियां है जिसमें से कोलू बहुत ही घुलने - मिलने वाली बिल्ली है वो सबके साथ दोस्ती कर लेती है, ढिं कु एकदम अपने तक सीमित न किसी से मिलना न किसी को अपने तक आने देना बाकी एक जंगली बिल्ली के बच्चे। वो जंगली बिल्ली भी अजीब है पहले बच्चे देगी फिर एक - दो महीने के होते ही हमारे पास छोड़ जाएगी और फिर से पेट फूला कर घूमेगी। कितने बच्चे उसके मर गए जो हमारे पास है वों दूध रोटी, चिकन खा कर मस्त रहते है और मेरे आगे - पीछे घूमते रहते है। जैसे ही हमारे परिवार के सदस्यों को पता चला कि हम सड़क से बिल्ली का बच्चा उठा लाए उन लोगो ने अपने सिर धुन लिए और एक स्वर में बोले एक और बच्चा। यहां उस नन्ही सी जान के कुछ चित्र आप लोगो से साझा कर रही हूं। मैंने उसका नाम नवसा ( नव संवत्सर का छोटा रूप ) रखा है.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें