इंतजार है तेरे जागने का
पालतू बिल्लियां ( मादा और नर ) जो एक साथ रहती है वे एक वर्ष की पूरी होते -होते प्यार मोहब्बत, आपसी संबंध बनाना सीख जाती है। लेकिन उनकी भी पसंद व नापसंद होती है
वे हर किसी बिल्ली के साथ न रहती है और न शारीरिक संबंध बनाती है.
वे उसी बिल्ली के पीछे पड़ेगी जिसे वे पसंद करते या करती है। इसके लिए नर बिल्ला अपनी प्रेयसी को मनाने के लिए उसके पीछे -पीछे चलेगा उसका सोना -खाना -पीना और उसकी मर्जी का इंतजार करेगा। जल्दी नर बिल्ली अपना धैर्य नहीं खोते किन्तु जगत की परंपरा को कायम रखते हुए अपनी वंश -वृद्धि और शारीरिक भूख मिटाने के लिए कभी न कभी धैर्य खो ही देते है।
मादा बिल्ली भी अपने नर को रिझाने के लिए विभिन्न प्रकार की आवाजे निकालेगीं शारीरिक हरकत करेगी किंतु जब शारीरिक संपर्क बनाएगी तो दर्द के चलते बुरी तरह से चिल्लायेगी
जो कि देखना और सुनना असहनीय होता है।
मेरे कुत्ते भी जब बिल्लियां सम्बन्ध बनाते है तो उनकी लड़ाई -रोना देखकर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते. वे सृष्टि के नियम अनुरूप रहते है.