crazy |
शरारती क्रेजी को अगर पिंजरे में न रक्खा जाये तो ये देवीजी न किसी को सोने देंगी न खाना खाने .इनका ये आलम है की अगर घर आने पर हमने इन्हें प्यार नही किया तो ये पिजरे को तब तक अपने दांतों से पकड़ कर हिलाएंगी जब तक की आप इन्हें जेल से रिहा न कर दे . शुरू में जब ये ऐसा करती थी तो हमको लगता था कि ये अपना प्यार जताने के लिए मेरे पास आना चाहती है,मन में बहुत ख़ुशी होती और मन ही मन सोचते कि लोग नाहक बोलते है कि खरगोश अपने मालिक को पहचानता नही.जबकि ये बेचारी तो पास आने के लिए छटपटा रही है. लेकिन उसे जैसे ही पिंजरे से आजाद करते वो रस्ते में आने वाले समस्त सामान चाहे वो चाय का कप हो या पानी कि बोतल फेकते हुए सीधे बिस्तर पर कुदेंगी .प्यार करने के लिए उसे गोद में लेना चाहेंगे वैसे ही कूद कर दूर भाग जाएगी थोड़ी देर इधर उधर करेंगी फिर पास आकर सामने के दोनों पैरो से मेरे पैर या हाथ को घिसेंगी और उसके बाद पट से कट लेगी. यदि हम चाय पी रहे है और प्लेट में उसे बिस्किट दिख गए तो पूछिये ही मत ,तब तक उछ्लेगी जब तक कि उठा नही लेती.और तो और किट्टा , क्यूटी कुल्फी कोई सो नहीं सकता जब तक ये आजाद पंछी बनी घूमेगी .कब किसके मुंह पर चढ़ जाएगी किसके कान को कच से काट देगी कुछ ठीक नहीं .नतीजा कुफ्फु उसे गुर्रा कर दौडाएगी और ये देवीजी जान बचाने के लिए कभी पलंग तो कभी अलमारी के ऊपर छिपती घूमेंगी .
क्यूटी बहुत सीधी और शांत है जल्दी वो नाराज नहीं होती. लेकिन किट्टा तो पूरी गुंडा है जैसे ही ये उसे कटेगी वो इसके कान दांतों से पकड़ लेंगी
KITTA , TRYING TO TEACH HER A LESSON . |
बस फिर क्या ये अच्छे बच्चो कि तरहसमर्पण की स्थिति में बैठ जाएगी. कभी -कभी किट्टा शिकार करने की पोजीशन में बैठ कर इसके ऊपर जम्प मारेगी और इसे पंजो में जकड कर रखेगी.जब तक की हम बीच में आकर न छुडाये. कभी -कभी डर भी लगता है कि किट्टा बिल्ला है ,हो सकता है खेल -खेल में इसका काम तमाम न कर दे .
Ground floor is mine roof is yours. |