रविवार, 16 अक्टूबर 2011

SWEET BUT NAUGHTY CRAZY .

 crazy 
शरारती क्रेजी को अगर पिंजरे में न रक्खा जाये तो ये देवीजी न किसी को   सोने देंगी  न खाना खाने .इनका ये आलम   है की अगर घर आने पर हमने इन्हें प्यार नही किया तो ये पिजरे को तब तक अपने दांतों से पकड़ कर हिलाएंगी जब तक की आप इन्हें जेल से रिहा न कर दे . शुरू में जब ये ऐसा करती थी तो हमको लगता था कि ये अपना प्यार जताने के लिए मेरे पास आना चाहती है,मन में बहुत ख़ुशी होती  और मन ही मन सोचते  कि लोग नाहक बोलते है कि खरगोश अपने मालिक को पहचानता नही.जबकि ये बेचारी तो पास आने के लिए छटपटा रही है. लेकिन उसे जैसे ही पिंजरे से आजाद करते   वो रस्ते में आने वाले समस्त सामान चाहे वो चाय का कप हो या पानी कि बोतल फेकते हुए सीधे बिस्तर पर कुदेंगी .प्यार करने के लिए उसे  गोद में लेना चाहेंगे वैसे ही कूद कर दूर भाग जाएगी थोड़ी देर इधर उधर करेंगी फिर पास  आकर सामने के दोनों पैरो से मेरे पैर या हाथ को घिसेंगी और उसके बाद पट से कट लेगी. यदि हम चाय पी रहे है और प्लेट में उसे बिस्किट दिख गए तो पूछिये ही मत ,तब तक उछ्लेगी जब तक कि उठा नही लेती.और तो और  किट्टा , क्यूटी कुल्फी कोई सो नहीं सकता जब तक ये आजाद पंछी बनी घूमेगी .कब किसके  मुंह  पर चढ़ जाएगी किसके कान को कच से काट देगी  कुछ ठीक नहीं .नतीजा कुफ्फु उसे  गुर्रा कर दौडाएगी और ये देवीजी जान बचाने के लिए कभी पलंग तो कभी अलमारी के ऊपर छिपती घूमेंगी .

क्यूटी बहुत सीधी और शांत है जल्दी वो नाराज नहीं होती. लेकिन किट्टा तो पूरी गुंडा है जैसे ही ये उसे कटेगी वो इसके कान दांतों से पकड़ लेंगी
 KITTA , TRYING TO TEACH HER A LESSON .
   बस फिर क्या  ये अच्छे बच्चो कि तरहसमर्पण की स्थिति में  बैठ जाएगी.  कभी -कभी  किट्टा शिकार करने  की पोजीशन में बैठ कर इसके ऊपर जम्प मारेगी और इसे पंजो में जकड कर  रखेगी.जब तक की हम  बीच में आकर न छुडाये.  कभी -कभी डर भी लगता है कि किट्टा बिल्ला है ,हो सकता है खेल -खेल में इसका काम तमाम न कर दे .
  Ground floor is mine roof is yours.


  
Crazy ,who knows nothing .but biting & biting.
along with Kuffu & Cuty.

 कभी  इन्हें  काटने के डर से  दुसरे कमरे में बंद कर दिया जाये तो ये बहुत बुरा मान जायेंगी.और जो  भी इस  के पास जायेगा उसपर गुर्रा गुर्रा कर काटने के लिए झपट्टा मरेंगी.कभी खुश हो जाने पर कुत्ते की तरह चाटेगी भी.

शनिवार, 3 सितंबर 2011

Cuty ,thrown out of 4th floor.

Cuty was thrown out of 4th floor,

Cuty  is the most good natured cat ever.














 She  is very playful too















  she is a 7 year old very naughty girl  named Mahi 
who has thrown cutest cutoo out of fourth floor.
I caught her up with several bruises  & mouth injuries .

for two days she was almost dead  .

She laid down with high fever .

We all have taken her great care .
gradually she regained her health .






































































बुधवार, 17 अगस्त 2011

We live together happily ....

My dearest Kitta & Cuty 

     Crazy with Cuty
 This is not a safe way of love.

Kitta In a sound sleep .
Aaram badi chiij hai kahi bhi soiye .


Kuffu with Crazy & Kitta 
I am senior so follow my rules ..........